Watch Ireland vs South Africa: 24 वर्षीय स्टब्स की कुटाई पारी, 81 गेंद, 112 रन, 8 चौके और 3 छक्के, टी20 में बराबर, वनडे में एक नहीं चली?, दक्षिण अफ्रीका ने 174 रन से कूटा, देखें वीडियो

Ireland vs South Africa, 2nd ODI 2024: अपना छठा वनडे मैच खेल रहे 24 वर्षीय ट्रिस्टन स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2024 12:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देIreland vs South Africa, 2nd ODI 2024: सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच सोमवार को खेला जाएगा।Ireland vs South Africa, 2nd ODI 2024: तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। Ireland vs South Africa, 2nd ODI 2024: आयरलैंड को 174 रन से करारी शिकस्त दी।

Ireland vs South Africa, 2nd ODI 2024: युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स के करियर के पहले शतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 174 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। आयरलैंड ने इससे पहले टी20 सीरीज बराबर की थी लेकिन वनडे में उसकी एक नहीं चली। अपना छठा वनडे मैच खेल रहे 24 वर्षीय स्टब्स ने 81 गेंद पर नाबाद 112 रन बनाए जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

उनकी इस शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 343 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रेग यंग ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज लिज़ाद विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।

उन्होंने 36 रन देखकर तीन विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका के प्रत्येक गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट जरूर लिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी का आकर्षण स्टब्स का शानदार शतक रहा लेकिन उसके अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान तेम्बा बावुमा ने बाईं कोहनी में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 35 रन बनाए।

वह इसके बाद मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह रासी वान डेर डुसेन ने टीम की कमान संभाली। वान डेर डुसेन के 35 और रयान रिकेल्टन के 40 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में पहुंच गया। इसके बाद स्टब्स ने जिम्मेदारी संभाली। उन्हें काइल वेरिन (67) और वियान मुल्डर (43) का अच्छा साथ मिला। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को पहला मैच 139 रन से जीता था।

टॅग्स :आईसीसीदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या