IPL 2018: आरोपों के बावजूद मोहम्मद शमी को मिल सकती है हरी झंडी, गांगुली भी समर्थन में!

रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल की शुक्रवार को हुई बैठक में सौरव गांगुली ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है।

By विनीत कुमार | Updated: March 17, 2018 14:18 IST

Open in App

नई दिल्ली, 17 मार्च: अपनी पत्नी हसीन जहां से विवाद के चलते पिछले दो हफ्तों से विवादों में चल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक लिए राहत की खबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी को 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने की हरी झंडी मिल सकती है।

अंग्रेजी अखबार मिड-डे के अनुसार शुक्रवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'सैद्धांतिक रूप से हम इस बात पर राजी हो गए हैं कि आईपीएल में शमी खेलें। हमें लगता है कि जो कुछ उनकी जिंदगी हो रहा है उसका असर उनके प्रोफेशनल करियर पर नहीं पड़ना चाहिए। वह शानदार खिलाड़ी है। वह निश्चित रूप से खेलेंगे।' (और पढ़ें- पत्नी के आरोपों पर शमी का पलटवार, 'मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड्स हसीन जहां के पास')   

हालांकि, शमी के खेलना की संभावना बहुत हद तक एंटी करप्शन एंड सिक्यूरिटी यूनिट (एसीयूएस) की जांच रिपोर्ट पर भी निर्भर होगा। दरअसल, बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति (सीओए) ने अपनी पत्नी की ओर से मैच फिक्सिंग के लगाए आरोप पर एसीयू को जांच करने के लिए कहा है। एसीयू अपनी जांच अगले एक हफ्ते में पेश कर सकती है। आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम एसीयू की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में आगे बढ़ेंगे।'   

इस बीच ये खबरें भी हैं कि आईपीएल की शुक्रवार को हुई बैठक में सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बेन स्टोक्स का मुद्दा भी इस बैठक में उठाया गया। अधिकारी ने कहा, 'यह बात उठी है कि ब्रिस्टिल मामले में चल रही सुनवाई के बावजूद कैसे स्टोक्स आईपीएल में खेलेंगे। शमी के मामले में अंतर ये है कि उन पर कोई आरोप नहीं है। यह केवल आरोप है और एक एफआईआर फाइल हुई है। स्टोक्स का मामला ज्यादा गंभीर है।' (और पढ़ें- SLvBAN: श्रीलंका पर जीत के जश्न में बहके बांग्लादेशी खिलाड़ी, तोड़ा ड्रेसिंग रूम का शीशा!)

टॅग्स :मोहम्मद शमीआईपीएल 2018बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या