IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में बिकने के बाद जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी तथा 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15000 रुपये चुकाने पड़े।
पूरन ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाये थे और भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने बायें हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा।
एक स्थानीय मैनेजर ने कहा, ‘बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुल 15 पिज्जा मंगाये गये तथा उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले ‘सेनेटाइज’ किया गया। खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया।’