IPL Auction 2022: चारू शर्मा कैसे आननफानन में ह्यूग एडमीड्स की तबीयत खराब होने पर नीलामी के लिए पहुंचे, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

आईपीएल-2022 की नीलामी के पहले दिन ह्यूग एडमीड्स की तबीयत बीच में अचानक खराब होने के बाद चारू शर्मा ने नीलामीकर्ता की भूमिका निभाई।

By विनीत कुमार | Updated: February 13, 2022 08:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल के फोन के बाद आननफानन में पहुंचे चारू शर्मा।चारू शर्मा को फोन पर ये नहीं बताया गया था उन्हें 'इमरजेंसी' बताकर क्यों बुलाया जा रहा है।चारू शर्मा के घर पर तब मेहमान आए हुए थे और उन्हें नीलामी में क्या चल रहा है, इसकी भी जानकारी नहीं थी।

IPL Auction 2022: आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नीलामी के पहले दिन शनिवार को इसका आयोजन करने वालों के सामने उस समय बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी, जब इवेंट के बीच ऑक्शनर ह्यूग एडमीड्स (Hugh Edmeades) की तबीयत अचानक खराब हो गई। वे बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बीसीसीआई के सामने मुश्किल थी कि अब आगे का आयोजन कैसे हो और फिर आननफानन में जिम्मेदारी मशहूर टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर चारू शर्मा को सौंपी गई।

चारू शर्मा को ब्रिजेश पटेल ने किया फोन

क्रिकबज वेबसाइट के अनुसार चारू शर्मा को शनिवार दोपहर अचानक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन और पूर्व टेस्ट खिलाड़ी ब्रिजेश पटेल ने फोन किया। ब्रिजेश ने फोन पर तब चारू से इतना ही कहा, 'अपने जूते पहनो और यहां पहुंचो। एक इमरजेंसी है।' चारू इसके बाद बिना कारण जाने बेंगलुरु में उस होटल के लिए निकल गए जहां आईपीएल का ऑक्शन चल रहा था।

दिलचस्प बात ये भी है कि तब चारू शर्मा के घर पर मेहमान आए हुए थे और उन्होंने अपना टीवी सेट भी नहीं खोला था। ऐसे में आईपीएल की नीलामी में क्या कुछ चल रहा था, इसकी कोई जानकारी चारू शर्मा को नहीं थी।

होटल से बहुत दूर नहीं है चारू शर्मा का घर

ब्रिजेश पटेल के फोन के बाद ऐसी भी आशंता जताई जा रही थी कि चारू शर्मा बेंगलुरु की ट्रैफिक की वजह से आने में काफी देर हो सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। चारू ने बतााय, 'मेरा घर इस होटल से बहुत दूर नहीं है। जब मैं पहुंचा तो मुझे ह्यूग एडमीड्स की तबीयत खराब होने के बारे में बताया गया। हमारे पास 15 मिनट थे। मैंने इस दौरान ये जानने की कोशिश की कि नीलामी में अब तक क्या-क्या हुआ है और क्या कुछ बचा है।'

चारू के अनुसार, 'आईपीएल अधिकारियों ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे तैयारी के लिए कुछ और समय चाहिए और क्या ब्रेक के समय को बढ़ाया जाए। इस पर मैंने कहा कि नहीं...'

चारू शर्मा पहले निभाते रहे हैं नीलामीकर्ता की भूमिका

आईपीएल का मंच भले ही बड़ा हो और दुनिया भर में देखा जाता हो पर चारू शर्मा के लिए नीलामीकर्ता की भूमिका नई नहीं है। चारू शर्मा कुछ छोटे लीग सहित आर्ट गैलरी आदि के लिए नीलामी कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे खुश हैं कि आईपीएल में अपनी भूमिका वे निभा सके।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2022
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या