IPL से जुड़कर नेपाली क्रिकेटर संदीप लामीछाने ने रचा इतिहास, इस टीम ने खरीदा

नेपाल के 17 वर्षीय क्रिकेटर संदीप लामीछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 28, 2018 14:43 IST

Open in App

संदीप लामीछाने ने रविवार को आईपीएल से जुड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। संदीप आईपीएल की किसी टीम से जुड़ने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बन गए हैं। 17 वर्षीय संदीप लामीछाने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। 

लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज लामीछाने ने अब तक 9 लिस्ट-ए मैच खेले हैं और 12 विकेट झटके हैं। लामीछाने की प्रतिभा को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने हॉन्गकॉन्ग के मेंटर के तौर पर काम करते हुए पहचाना। लामीछाने क्लार्क के अंडर ट्रेनिंग भी कर चुके हैं, क्लार्क उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर बता चुके है।

लामीछाने 2016 में बांग्लादेश में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान 14 विकेट झटकते हुए चर्चा में आए थे। इसमें आयरलैंड के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लेने का बेहतरीन प्रदर्शन भी शामिल है। लामीछाने की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न भी तारीफ कर चुके हैं।

रविवार को आईपीएल नीलामी में लामीछाने को 20 लाख रुपये में खरीदने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने ट्वीट किया, 'वीवो आईपीएल के इतिहास में पहले नेपाली खिलाड़ी! दिल्ली की टीम में 17 साल के लेग स्पिनर संदीप लामीछाने का स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।'  

दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने भी नेपाली क्रिकेटर लामीछाने को साइन करने पर खुशी जाहिर की।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनडेल्ही डेयरडेविल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या