ACC U19 Asia Cup, 2024 FINAL: 8 दिसंबर को दुबई में फाइनल?, टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका बाहर

ACC U19 Asia Cup, 2024 FINAL: भारत ने अंडर-19 एशिया कप वनडे के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 170 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 6, 2024 06:23 PM2024-12-06T18:23:57+5:302024-12-06T18:28:45+5:30

ACC U19 Asia Cup, 2024 live Final in Dubai on 8th December Bangladesh vs Team India Pakistan and Sri Lanka out Bangladesh U19 vs India U19, Final  | ACC U19 Asia Cup, 2024 FINAL: 8 दिसंबर को दुबई में फाइनल?, टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका बाहर

file photo

googleNewsNext
Highlights वैभव सूर्यवंशी की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली और चौके और छक्के की बारिश कर दी। सूर्यवंशी की 36 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते तीन विकेट गंवाकर महज 24.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल नीलामी में सुर्खियां बटोरी थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा।

ACC U19 Asia Cup, 2024 FINAL: अंडर-19 एशिया कप वनडे फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पाक की टीम 116 पर ढेर हो गई और जवाब में बांग्लादेश की टीम 22. 1 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाकर बाजी मार ली। दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से कूटकर फाइनल में जगह पक्की की। 8 दिसंबर को दुबई में चौके और छक्के लगाएंगे। वैभव सूर्यवंशी की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली और चौके और छक्के की बारिश कर दी।

 

भारत ने अंडर-19 एशिया कप वनडे के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 170 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी। श्रीलंका की पारी को 46.2 ओवर में 173 रन पर समेटने के बाद भारत ने सूर्यवंशी की 36 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते तीन विकेट गंवाकर महज 24.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल नीलामी में सुर्खियां बटोरी थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। वह लीग के इतिहास में नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये। रविवार को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी।

बांग्लादेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य को महज 22.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लैकविन अबेसिंघे (110 गेंद में 69 रन) और शारुजन शनमुगनाथन (78गेंद में 42 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज कभी लय हासिल नहीं कर सके।

श्रीलंका ने आठ रन तक शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए जिसके बाद अबेसिंघे और शनमुगनाथन ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही।  चेतन शर्मा (34 रन पर तीन विकेट), किरण चोरमले (32 रन पर दो विकेट), और आयुष म्हात्रे (37 रन पर दो विकेट) ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

भारत ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। आयुष म्हात्रे (28 गेंद में 34 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में सूर्यवंशी के साथ 91 रन जोड़ दिये। सूर्यवंशी ने पारी के दूसरे ओवर में दुलनिथ सिगेरा के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका लगाया। इस गेंदबाज ने इस ओवर में 31 रन लुटाये। म्हात्रे ने भी दूसरे छोर से तेजी से रन बनाये।

इस साझेदारी को नौवें ओवर में विहास थेवमिका ने म्हात्रे को आउट कर तोड़ा। इस विकेट का सूर्यवंशी पर हालांकि ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा जिन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए सी आंद्रे सिद्धार्थ (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी में तेजी से रन बनाना जारी रखा। वह 14वें ओवर में जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 25) ने छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी। केपी कार्तिकेय 11 रन पर नाबाद रहे।

Open in app