RCB vs RR: आरसीबी ने आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने झटके 3 विकेट

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल और डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। 

By रुस्तम राणा | Updated: April 23, 2023 19:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाएजवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकीआरसीबी केगेंदबाज हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए और 4 ओवर में 32 रन दिए

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मैच में आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विरोधी राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से मात दी। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल और डु प्लेसी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए । जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला।  

राजस्थान रॉयल्स के देवदत्त पडिक्कल ने बनाए सर्वाधिक 52 रन

राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जैसवाल ने 37 गेंदों में 47 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम का पहला विकेट 1 रन पर ही गिर गया। बटलर शून्य पर सिराज की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान सैमसन ने 22 रन बनाकर आउट हुए। 

रॉयल चैलेंजर्स के के हर्षल पटेल ने लिए 3 विकेट

आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए। पटेल ने 4 ओवर में 32 रन दिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और डेविड विले को एक-एक विकेट मिला। टीम की तरफ से मैक्सवेल और विजयकुमार महंगे साबित हुए। दोनों गेंदबाजों ने केवल दो ओवर डाले, लेकिन मैक्सवेल ने जहां 25 रन दिए तो वहीं विजयकुमार ने 24 रन लुटाए।    

RCB के लिए मैक्सवेल और डु प्लेसी लगाया अर्धशतक

आरसीबी की तरफ से मैक्सवेल और डु प्लेसी ने अर्शतकीय पारी खेली। मैक्सवेल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए 44 गेंद में 77 रन की पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाये। डु प्लेसी ने उनका अच्छे से साथ देते हुए 39 गेंद में 62 रन की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 16 रनों की पारी खेली।

RR की तरफ से बोल्ट और संदीप शर्मा को मिले 2-2 विकेट

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिये जबकि युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। चहल किफायती रहे और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किये। राजस्थान के लिए होल्डर विकेट लेने में नाकाम साबित हुए। इस मुकाबले को हारने के बाद राजस्थान की टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।  

टॅग्स :आईपीएल 2023RCBराजस्थान रॉयल्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या