IPL 2022 SRHvsLSG: लखनऊ सुपर जायंट्स की सनराइजर्स पर 12 रन से रोमांचक जीत, आवेश खान ने लिए 4 विकेट

 170 रनों के लक्ष्य का पीछ करने की उतरी सनराइजर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Updated: April 4, 2022 23:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकीतेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर झटके 4 विकेटजेसन होल्डर ने आखिरी ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स पर रोमांचक जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला। सनराइजर्स को आखिरी ओवर में 16 रनों की दरकार थी, लेकिन अनुभवी गेंदबाज जेसन होल्डर ने SRH की जीत पर पानी फेर दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। 170 रनों के लक्ष्य का पीछ करने की उतरी सनराइजर्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी।

सनराइजर्स की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक रन बनाए, हालांकि वह अपना अर्धशतक से चूक गए। त्रिपाठी ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज अभिषक शर्मा (13) और कप्तान केन विलियम्सन (16) ने टीम को अच्छी शुरूआत दी, लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद में टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान के रूप में खोया। मार्करम ने 12 रन ही अपनी टीम के लिए जोड़ सके। लेकिन विकेट कीपर निकोलस पूरन ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंदों में महत्वपूर्म 44 रनों की पारी खेली। इसके साथ वॉशिंगटन सुंदर हरफनमौला प्रदर्शन किया। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 विकेट चटकाए। जेसन होल्डर ने 3 तो स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने दो विकेट लिए।   

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा था। लखनऊ की टीम ने 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इसमें कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 3 ही चौके लगाए। लखनऊ का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के रूप में गिरा। दूसरे ओवर की चौथी गेंद में वॉशिंग सुंदर ने उन्हें आउट किया। वह मात्र 1 रन ही बना सके। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इविन लुईस एक ही रन पर चलते बने। सुंदर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया।

इसके बाद मनीष पांडे भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं क्रुणाल पांड्या 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। युवा बल्लेबाज अयूष बदोनी ने 12 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली, लेकिन वह रन आउट हो गए। होल्डर ने 8 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने काफी किफायती बॉलिंग की। उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने भी दो-दो विकेट झटके। जबकि भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अब्दुल समाद को कोई विकेट नहीं मिला। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2022लखनऊ सुपरजायंट्ससनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या