IPL 2019: चहल ने पर्पल कैप की रेस में मारी एंट्री, देखें ऑरेंज और पर्पल कैप के दावेदारों की पूरी लिस्ट

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Updated: March 29, 2019 17:11 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद पर 6 रनों से हरा दिया। इस मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक सात मैच खेले जा चुके हैं और सात मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल ने धमाकेदार एंट्री मारी है, वहीं नीतीश राणा ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं।

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। सात मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रिषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स131161.72
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स103257.50
रॉबिन उथप्पाकोलकाता नाइट राइडर्स102132.46
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब99165.00
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स97269.44

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर55.50
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स44.83
जसप्रीत बुमराहमुंबई इंडियंस47.50
ड्वेन ब्रावोचेन्नई सुपर किंग्स47.92
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स48.83

दिल्ली-चेन्नई के बीच खेला जाएगा 5वां मैच

आईपीएल के 12वें सीजन का आठवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मार्च को रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की कप्तानी नियमित कप्तान केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे, तो वहीं राजस्थान टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल पर्पल कैपआईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल 2019नीतीश राणायुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या