IPL 2018: ओपनिंग सेरेमनी की बदली तारीख, बजट भी घटाया गया

आईपीएल-11 का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 5, 2018 13:45 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 का उद्घाटन समारोह अब 6 अप्रैल की बजाय 7 अप्रैल को होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले यह कार्यक्रम 6 अप्रैल को होना था। रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी के जगह को भी बदला गया है। पहले ओपनिंग सेरेमनी क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में होनी था। हालांकि, अब यह समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।

सूत्रों के अनुसार ओपनिंग सेरेमनी की तारीख और जगह को बदलने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त की गई विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकीय समिति (सीओए) ने लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके अलावा बजट में भी 20 करोड़ की कटौती की गई है। इंडियन एक्सप्रेस ने एक बीसीसीआई के अधिकारी का हवाला देते हुए बताया, 'पहले ओपनिंग सेरेमनी के लिए 50 करोड़ बजट प्रस्तावित था, जिसे अब घटाकर 30 करोड़ कर दिया गया है। यह फैसला भी सीओए ने लिया है।'

आईपीएल-11 का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच 7 अप्रैल को खेला जाना है। चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स की टीमें दो साल के बैन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही हैं। (और पढ़ें- SA Vs AUS: डेविड वॉर्नर विवादों में, ड्रेसिंग रूम लौटते हुए क्विंटन डि कॉक से भिड़े)

लीग का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना है। पंजाब की टीम अपने तीन घरेलू मैच इंदौर में खेलेगी जबकि चार मैच उसे मोहाली में खेलने हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के 11वें सीजन में 51 दिनों तक 9 अलग-अलग स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। आईपीएल-2018 का फाइनल 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। (और पढ़ें- मुंबई लौटीं अनुष्का शर्मा तो कोहली ने कुछ ऐसे किया वेलकम, Photos हुईं वायरल)

टॅग्स :आईपीएल 2018बीसीसीआईविनोद रायवानखेड़े स्टेडियम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या