IPL 2018 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, सीजन के बीच में होगी खिलाड़ियों की अदला-बदली!

आईपीएल के नियमों के मुताबिक एक बार नीलामी में खरीद लिए जाने के बाद खिलाड़ी एक सीजन के लिए अनुबंधित हो जाते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: January 31, 2018 19:42 IST

Open in App

आईपीएल-2018 के लिए नीलामी खत्म हो चुकी है और अब यह भी साफ हो चुका है कि कौन से खिलाड़ी किस टीम के साथ खेलेंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खिलाड़ियों को लेकर आईपीएल के इसी सीजन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

अंग्रेजी अखबार मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के इस संस्करण में फुटबॉल की तरह बीच सीजन में दूसरे टीमों से खिलाड़ियों की अदला-बदली का नियम लाया जा सकता है। अखबार के अनुसार आईपीएल के गवर्निंग काउंसिल के प्रमुख राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। अखबार के साथ बातचीत में शुक्ला ने कहा, 'हां, इस बार आईपीएल में बीच सीजन में खिलाड़ियों के ट्रांसफर का नियम होगा।'

बता दें कि ऐसे नियम यूरोप के विभिन्न फुटबॉल लीग में लागू हैं। लेकिन आईपीएल के लिए यह नया होगा। आईपीएल के अब तक के नियमों के मुताबिक एक बार नीलामी में खरीद लिए जाने के बाद खिलाड़ी एक सीजन के लिए टीम से अनुबंधित हो जाता है।

अदला-बदली से जुड़ी ये होंगी शर्ते

रिपोर्ट्स के अनुसार नए नियम में केवल अनकैप्ड और उन्हीं कैप्ड प्लेयर्स को ट्रांसफर करने की इजाजत होगी जिन्होंने टूर्नामेंट के बीच तक के सफर में दो से ज्यादा मैच नहीं खेले होंगे। एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आईपीएल के बीच में पांच दिन का समय खिलाड़ियों की अदला-बदली के लिए टीमों के दिया जाएगा।

एक टीम से दूसरे टीम के लिए खिलाड़ियों का यह ट्रांसफर 28वें मैच से 42वें मैच के बीच हो सकता है। इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने भी इस 'नए बदलाव' का स्वागत किया है। 

टॅग्स :आईपीएल 2018आईपीएल ऑक्शनबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या