CSK Vs KKR: कावेरी विवाद से चेन्नई में IPL मैच पर संकट! होटल से स्टेडियम तक सख्त सुरक्षा इंतजाम

इस बीच पुलिस ने स्टेडियम के चारो ओर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। साथ ही उस होटल के आसपास भी कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है जहां सारे खिलाड़ी ठहरे हुए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 10, 2018 14:58 IST

Open in App

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: कावेरी जल विवाद पर बढ़ते राजनीतिक हंगामे के बीच चेन्नई पुलिस ने मंगलवार सुबह काले झंडे लेकर स्डेटियम में घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हाल में राजनीति में आने की घोषणा कर चुके फिल्म स्टार रजनीकांत के अपने फैंस द्वारा चेन्नई में आईपीएल मैच का विरोध करने की बात कहने के बाद ये घटना सामने आई है।

इस बीच मैच के विरोध को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच चेन्नई के ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने अपने फैंस से अपील की थी कि वे काले कपड़े बांध कर आईपीएल मैचों का विरोध करें। साथ ही रजनीकांत ने ये भी कहा कि चेन्नई में मैच आयोजित करने का ये सही समय नहीं है। रजनीकांत से पहले स्थानीय पार्टी टीवीके के नेता टी. वेलमुरगन ने भी आईपीएल मैचों को चेन्नई में नहीं होने देने और खिलाड़ियों को बंधक बना लेने तक की धमकी दी थी। (और पढ़ें- IPL 2018: पहले चार मैचों में हुआ कमाल, जीतने वाली हर टीम के साथ हुआ ये अजीब 'संयोग')

बहरहाल, रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध कर रहे समर्थकों ने मंगलवार को स्टेडियम के मुख्य गेट से काले झंडे के साथ अंदर जाने की कोशिश की। पुलिस ने यहां बीच-बचाव किया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस बीच पुलिस ने स्टेडियम के चारो ओर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 

साथ ही उस होटल के आसपास भी कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है जहां सारे खिलाड़ी ठहरे हुए हैं। होटल और स्टेडियम पर कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इसमें स्थानीय पुलिस से लेकर सशस्त्र बल और कमांडो ग्रुप शामिल हैं।

गौरतलब है कि बैन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच खेलेगी। इन तमाम जारी हंगामे के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि मैच शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को शेड्यूल की जानकारी दे दी गई है और वे हालात से निपटेंगे। (और पढ़ें- IPL 2018: धोनी बना सकते हैं आज के मैच में ये बड़ा रिकॉर्ड, कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला)

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्सकावेरी नदी विवादकोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या