IPL 2018: स्टीव स्मिथ के हटने पर इस खिलाड़ी को मिल सकती है राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अगर स्टीव स्मिथ कप्तानी गंवाते हैं तो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स नया कप्तान चुन सकता है।

By सुमित राय | Updated: March 26, 2018 10:19 IST

Open in App

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के मद्देनजर अगर स्टीव स्मिथ कप्तानी गंवाते हैं तो अजिंक्य रहाणे उनकी जगह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हो सकते हैं। आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का निलंबन और मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया।

राजस्थान रॉयल्स ने साफ तौर पर कहा कि वह ऐसी कोई अनुचित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिससे खेल की साख खराब हो, लेकिन कहा कि गेंद से छेड़खानी के मामले में एक मैच का निलंबन झेल रहे स्टीव स्मिथ पर फैसला लेने के लिए बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार करेंगे।

बीसीसीआई के एक खेमे का मानना है कि अगर स्मिथ खुद कप्तानी छोड़ते हैं तो राजस्थान रॉयल्स उनकी जगह रहाणे को कप्तान बना सकता है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि अब गेंद राजस्थान रॉयल्स के पाले में है। स्मिथ ने युवाओं को गेंद से छेड़खानी की अनुमति देकर बेईमानी की है। उसने खराब उदाहरण पेश किया है लेकिन रॉयल्स टीम का वह अहम अंग है। उन्होंने कहा कि राजस्थान इस बार किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहेगा। स्मिथ अगर सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेले तो कप्तानी किसी और को सौंपी जा सकती है।

विवाद बढ़ने के बाद स्मिथ ने भी मानी गलती

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बैनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद पहले उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपाया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे।  

आईसीसी ने सुनाई सजा, स्मिथ ने गंवाई कप्तानी

बता दें कि विवाद के तूल पकड़ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सख्त रवैये के बाद स्टीव स्मिथ ने रविवार को कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि अब इस सीरीज में टीम की कमान टिम पेन को सौंपी गई है। केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं, टैम्परिंग करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने मैच के फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए हैं। (एजेंसी से इनपुट)

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :आईपीएल 2018राजस्थान रॉयल्सस्टीव स्मिथअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या