INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020: फाइनल में खुद नहीं पहुंच सका इंग्लैंड, अब सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को बताया शेफाली वर्मा के खिलाफ प्लान

INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020: 16 साल की शेफाली वर्मा ने 161 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलायी है।

By भाषा | Published: March 07, 2020 5:10 PM

Open in App

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी व्हाइट ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रोकने के लिए गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को दिमागी रूप से खेलना होगा। 16 साल की शेफाली ने 161 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलायी है।

व्हाइट ने कहा, ‘‘सब को पता है उसकी कमजोरी क्या है और शेफाली को भी यह पता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले उसके खिलाफ उस तरह की गेंदबाजी की है। आपको उसके खिलाफ दिमागी खेल खेलना होगा, जिससे उसकी कमजोरी उजागर हो जाए।’’

व्हाइट ने 2019 में महिला टी20 चैलेंज में इस युवा खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘जब वह विफल होती है तो वह जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाती है। मैंने शेफाली समझाया कि वह ज्यादा तनाव ना ले यह सिर्फ क्रिकेट है।’’

व्हाइट ने कहा, ‘‘जब आप टी20 में सलामी बल्लेबाज की भुमिका निभाते हैं जो स्थितियां आपके लिए काफी मुश्किल हो जाती है। आपको मैदान में उतरते ही बड़े शाट लगाने होते है और ऐसे में विफल होने की संभावना अधिक होती है।’’

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशेफाली वर्माहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानामेग लैनिंगखेल समाचार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या