IPL Impact Players: रोहित और विराट से उलट इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम का समर्थन, गांगुली ने कहा- टीम टॉस करते समय खिलाड़ी पर खुलासा कीजिए...

IPL Impact Players: इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के साथ आप सिर्फ एक चीज कर सकते हो कि इसका फैसला टॉस से पहले हो जाये। टॉस से पहले खुलासा करने के लिए आपको कौशल और रणनीति की जरूरत होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2024 06:58 AM2024-06-02T06:58:11+5:302024-06-02T07:00:55+5:30

IPL Impact Players rohit sharma virat kohli Sourav Ganguly favor continuing 'impact' player rule Indian Premier League but wants team decide time toss itself | IPL Impact Players: रोहित और विराट से उलट इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम का समर्थन, गांगुली ने कहा- टीम टॉस करते समय खिलाड़ी पर खुलासा कीजिए...

file photo

googleNewsNext
HighlightsIPL Impact Players: मुझे इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम पसंद है।IPL Impact Players: मैदान थोड़े बड़े कर देने चाहिए। IPL Impact Players: सीमारेखा को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए।

IPL Impact Players: पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम को जारी रखने के पक्ष में हैं लेकिन चाहते हैं कि टीम अपने ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी का फैसला टॉस के समय ही करें। हाल में खत्म हुए आईपीएल सत्र के बाद ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम काफी चर्चा में रहा क्योंकि इस चरण में आठ दफा 250 रन से ज्यादा का स्कोर बना। गांगुली ने कहा कि वह चाहते हैं कि आईपीएल के आगामी सत्र में मैदान की बाउंड्री और बढ़ा देनी चाहिए। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम पसंद है।

आईपीएल में सिर्फ मैं एक चीज चाहता हूं कि इसके लिए मैदान थोड़े बड़े कर देने चाहिए। सीमारेखा को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए। ’’ गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘यह शानदार टूर्नामेंट है। इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के साथ आप सिर्फ एक चीज कर सकते हो कि इसका फैसला टॉस से पहले हो जाये। टॉस से पहले खुलासा करने के लिए आपको कौशल और रणनीति की जरूरत होगी।

लेकिन मैं इम्पैक्ट खिलाड़ी नियम के पक्ष में हूं। ’’ पृथ्वी साव का इस आईपीएल सत्र में प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा लेकिन गांगुली का कहना है कि वह अब भी युवा है और छोटे प्रारूप के दाव पेच सीख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (साव) काफी युवा है। वह अभी 23 साल का ही है। वह अब भी सीख रहा है कि टी20 क्रिकेट कैसे खेला जाये। वह शानदार प्रतिभा का धनी है और बेहतर ही होगा।

कभी कभार हम हर किसी से पहले ही काफी कुछ उम्मीद लगाने लगते हैं और पृथ्वी के कौशल को देखते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि वह अच्छा करेगा। ’’ गांगुली ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2022 में कार दुर्घटना से पहले की तरह खेलना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह आईपीएल में हमारे लिए (दिल्ली कैपिटल्स) शानदार रहा इसलिये उसने जिस तरह से वापसी की, उसे देखकर खुश हूं। मैंने हमेशा ही कहा है कि वह विशेष खिलाड़ी है। ’’ आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस नियम का विरोध किया था। 

Open in app