भारत-पाक मैच: आपत्तिजनक नारे लगाने के संबंध में छह लोग हिरासत में

By भाषा | Published: October 26, 2021 2:01 PM

Open in App

जम्मू, 26 अक्टूबर भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच के बाद सांबा जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस वीडियो को लेकर सांबा जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किए। वीडियो में दिखाई देता है कि एक खास समुदाय के 24 से अधिक लोग भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं और रविवार रात को उन्होंने आपत्तिजनक नारे लगाए।

सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा, ‘‘इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के लिए और लोगों को बुलाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या