भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के घर गूंजी किलकारियां, वाइफ ने दिया बेटी को जन्म

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव बेटी के पिता बने हैं। उमेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 1, 2021 15:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देउमेश यादव के घर गूंजी किलकारियां।बेटी के बने पिता उमेश यादव।खुद तेज गेंदबाज ने दी सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए, लेकिन इसी बीच उनके लिए बड़ी खुशखबरी आई है। उमेश यादव की वाइफ तान्या ने बेटी को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उमेश यादव ने खुद फैंस को दी है।

उमेश यादव ने शेयर की क्यूट तस्वीर

उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "स्वागत है इस दुनिया में छोटी परी। बहुत रोमांचित हूं कि तुम यहां हो।"

बीसीसीआई ने दी बधाई

बीसीसीआई ने इस मौके पर उमेश यादव को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, "उमेश यादव को आज बेटी का पिता बनने के लिए बधाई। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की और उन्हें जल्द वापस मैदान पर देखने की उम्मीद करते हैं।" 

जल्द स्वदेश लौटेंगे उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं। उमेश यादव बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद अब वह जल्द स्वेदश लौटने वाले हैं।

मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान हुए थे चोटिल

मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उमेश यादव ने गेंदबाजी के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस किया, जिसके बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था।

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

उमेश यादव ने 48 टेस्ट में 3.56 की इकॉनमी के साथ 148 शिकार किए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 रहा। उमेश यादव टेस्ट में एक पारी में 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं। बात अगर 75 वनडे मैचों की करें, तो इसमें उमेश यादव ने 106 विकेट झटके। वहीं 7 टी20 मैचों में इस गेंदबाज ने 9 शिकार किए हैं।

टॅग्स :उमेश यादवबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमइंस्टाग्रामभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या