IND W vs SA W: भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए दिया 131 रन का टारगेट

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और डेब्यू कर रही 15 वर्षीय शेफाली बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 21 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 24, 2019 20:40 IST

Open in App

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। ये 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज है, जिसमें दोनों ही टीमें जीत के साथ लीड बनाने की कोशिश में हैं।

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और डेब्यू कर रही 15 वर्षीय शेफाली बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 21 रन बनाए, लेकिन इससे आगे कुछ ना कर सकी। भारत ने 58 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुईं।

इनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 16, जबकि तान्या भाटिया ने 11 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल को 3, जबकि कलेर्क को 2 सफलता हाथ लगी।

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सुन लुस ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को सूरत में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा को पदार्पण का मौका दिया है। वह भारत की तरफ से खेलने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या