भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए। ये 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज है, जिसमें दोनों ही टीमें जीत के साथ लीड बनाने की कोशिश में हैं।
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और डेब्यू कर रही 15 वर्षीय शेफाली बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 21 रन बनाए, लेकिन इससे आगे कुछ ना कर सकी। भारत ने 58 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुईं।
इनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 16, जबकि तान्या भाटिया ने 11 रन टीम के खाते में जोड़े। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्माइल को 3, जबकि कलेर्क को 2 सफलता हाथ लगी।
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान सुन लुस ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को सूरत में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा को पदार्पण का मौका दिया है। वह भारत की तरफ से खेलने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।