भारत ने वेस्टइंडीज को 4 अगस्त को फ्लोरिडा में टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से हरा दिया। इसके साथ ही 3 टी20 मैचों की श्रृंखला पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए थे। इसके बाद खराब मौसम के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और भारत ने DLS नियम के तहत मैच अपने नाम कर लिया।
मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने पांचवीं ही गेंद पर धवन के खिलाफ कैच आउट की अपील करते हुए अपना रिव्यू गंवा दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। धवन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो उनके स्थान पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए।
कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। शानदार फॉर्म में दिख रहे रोहित शर्मा अपना कैच हेटमायर को थमा पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वहीं कोहली ने 23 गेंदों में 28 रन जुटाए।
ऋषभ पंत (4) और मनीष पांडे (6) एक बार फिर असफल साबित हुए। हालांकि क्रुणाल पंड्या और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 9 गेंदों में 24 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने पारी के आखिरी ओवर में 3 छक्कों की मदद से 20 रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से ओशन थॉमस और शेल्डन कॉट्रेल को 2-2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा कीमो पॉल ने 1 शिकार किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (0) और सुनील नरेन (4) तीन ओवरों के अंदर ही पवेलियन लौट गए। उस वक्त तक वेस्टइंडीज का स्कोर महज 8 रन था। इसके बाद रॉवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। दोनों ने कुल 63 गेंदों में 76 रन की पार्टनरशिप की।
वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में तीसरा झटका लगा। पूरन ने क्रुणाल पंड्या की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की और बाउंड्री के पास मनीष पांडे ने उनका शानदार कैच लपका। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पॉवेल भी आउट हो गए। पॉवेल 34 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
टीम ने 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे, लेकिन इसी बीच खराब मौसम के चलते मैच को रोक दिया गया और फिर ये दोबारा शुरू नहीं हो सका। टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या को 2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट झटके।
प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, सुनील नरेन, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, खैरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।