IND vs WI: टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, फैंस को लगा झटका

India vs West Indies 1st T20I: दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ दिसंबर को तिरूवनन्तपुरम में होगा।

By भाषा | Updated: November 27, 2019 19:06 IST

Open in App

बीसीसीआई ने बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले और तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के स्थलों में अदला बदली करने की घोषणा की और अब पहला मैच छह दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इससे मुंबई में मैच देखने का प्लान बना रहे फैंस को बड़ा झटका लगा है।

पिछले सप्ताह ‘भाषा’ ने रिपोर्ट दी थी कि मुंबई में तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय 11 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आठ दिसंबर को तिरूवनन्तपुरम में होगा। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में पहला टी20 मैच होना था जबकि तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाना था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय जो कि पहले छह दिसंबर 2019 को मुंबई में होना था, अब हैदराबाद में होगा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम अब दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच की मेजबानी करेगा। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 दिसंबर 2019 को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। ’’ वेस्टइंडीज श्रृंखला का बाकी कार्यक्रम पूर्ववत है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमहैदराबादमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या