भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में महज 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने पहले दो ओवर में काफी तेज बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर की दूसरी ही बॉल पर रोहित शर्मा (9) कैच आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को संभाला। धवन 25 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 9 रन बनाए।
भारत की ओर से इसके बाद ऋषभ पंत (19), हार्दिक पंड्या (14) और रवींद्र जडेजा (19) ने कुछ हद तक संभलकर खेलने की कोशिश कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से कगीसो रबाडा ने 3 शिकार किए। उनके अलावा फॉर्टिन और ब्यूरेन हैंड्रिक्स को 2-2 सफलता हाथ लगी।
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाजी रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 76 रन जुटाए और जीत की नींव रख दी। रीजा 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 52 बॉल में 5 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। उनके अलावा टेम्बा बाउमा ने नाबाद 27 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या इकलौते सफल गेंदबाज रहे, जिन्हें 1 सफलता हाथ लगी।
दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में पहला टी20 मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस दौरान टॉस तक ना हो सका था। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
टीम:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर/कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, आंदिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, कगीसो रबाडा, बेयूरन हेन्ड्रिक्स, तबरेज शम्सी।