भारत vs इंग्लैंड: इशांत शर्मा नए इतिहास से 12 विकेट दूर, इन टॉप-5 रिकॉर्ड पर होंगी निगाहें

India vs England: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रहाणे, इशांत, मुरली विजय, स्टुअर्ट ब्रॉड समेत कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड पर होंगी नजरें

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 31, 2018 13:48 IST

Open in App

बर्मिंघम, 31 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें अब टेस्ट क्रिकेट की जंग के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होगा और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 11 सितंबर को खत्म होगी। भारतीय टीम की नजरें एजबेस्टन मैदान में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी, जहां उसने अब तक कोई टेस्ट मैच ही नहीं जीता है। भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जो 6 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से पांच में उसे हार मिली है। 

टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड में सिर्फ तीन बार ही टेस्ट सीरीज जीती है, पहली बार 1986 में  कपिल देव की कप्तानी में और दूसरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में। भारत को इंग्लैंड में अपनी आखिरी सीरीज में 2014 में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था जबकि भारतीय टीम ने 2016 को अपने घर में इंग्लैंड को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था। आइए जानें इस सीरीज में बनने वाले उन पांच रिकॉर्ड पर जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें।

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन टॉप-5 रिकॉर्ड पर होंगी नजरें

1.इशांत शर्मा: इस स्टार तेज गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 12 विकेट की और जरूरत है, इशांत शर्मा ये रिकॉर्ड बनाने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बनेंगे। इशांत ने अब तक 82 टेस्ट मैच में 238 विकेट लिए हैं।

2.अजिंक्य रहाणे: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे करने के लिए 107 रन की जरूरत है। वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले 22वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। रहाणे ने अब तक 45 टेस्ट में 2893 रन बनाए हैं। 

3.मुरली विजय: टीम इंडिया के ओपनर मुरली विजय को टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे करने के लिए 93 रन की जरूरत है। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। विजय ने अब तक 57 टेस्ट 3907 रन बनाए हैं।

4.स्टुअर्ट ब्रॉड: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड 3000 टेस्ट रन और 400 विकेट का डबल बनाने से 24 रन दूर हैं। ब्रॉड ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। ब्रॉड ने अब तक 118 टेस्ट में 417 विकेट लेने के साथ ही 2976 रन बनाए हैं।  5.जो रूट: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को टेस्ट में अपने 6000 रन पूरे करने के लिए 40 रन की जरूरत है। रूट ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के 15वें बल्लेबाज बनेंगे। उन्होंने अब तक 69 टेस्ट में 5960 रन बनाए हैं।

6. जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाला दूसरा गेंदबाज बनने के लिए 10 विकेट की जरूरत है। अब तक एंडरसन ने 138 टेस्ट में 540 विकेट लिए हैं। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइशांत शर्माअजिंक्य रहाणेमुरली विजयजो रूटस्टुअर्ट ब्रॉडजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या