IND vs BAN: 'डे-नाइट' टेस्ट मैच के समय का ऐलान, जानिए कब शुरू होगा मुकाबला

India vs Bangladesh, 2nd Test: इस मैच के दौरान टॉस सोने के सिक्के से किया जाएगा, जबकि सिल्वर कॉइन मेहमान टीम को भेंट किया जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 12, 2019 19:38 IST

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच कोलकाता मे 22 नवंबर से खेले जाने वाले डे-नाइट मैच के समय की घोषणा कर दी गई है। ईडन गार्डंस में ये मुकाबला दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक खेला जाएगा।

बीसीसीआई अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, "ओस को ध्यान में रखते हुए, बीसीसीआई ने सीएबी की खेलने की परिस्थितियों में बदलाव करने की अपील को मान लिया है। दिन का खेल अब दोपहर में 1 बजे शुरू होगा और 3 बजे पहला सेशन खत्म हो जाएगा। दूसरा सेशन 3:40 बजे शुरू होगा और 5:40 बजे खत्म हो जाएगा। अंतिम सेशन 6 से 8 बजे तक चलेगा।"

इस मैच के दौरान टॉस सोने के सिक्के से किया जाएगा, जबकि सिल्वर कॉइन मेहमान टीम को भेंट किया जाएगा। इतना ही नहीं शेख हसीना के स्वागत में 50 तरह के पकवान बनाए जाएंगे, जिनमें हिल्सा मछली, पाब्डा, भेटकी, दाब चिंग्री मुख्य रूप से शामिल हैं। कैब ने टिकटों की दर प्रतिदिन 50 रुपये से रखी है, ताकि 68000 की क्षमता वाले ईडन गार्डन में बड़ी तादाद में दर्शक आएं। 

कैब इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को इस मौके पर सम्मानित करेगा, जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और एमसी मैरीकॉम मौजूद हैं।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकरबांग्लादेश क्रिकेट टीमकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या