भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 नुकसान के नुकसान पर 148 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। ये टी20 इतिहास में बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत है।
टीम इंडिया को पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। चौके के साथ खाता खोलने वाले रोहित महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लोकेश राहुल (15) भी कुछ खास नहीं कर सके। यहां से शिखर धवन (41) ने श्रेयस अय्यर (22) के साथ 34 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।
अपना डेब्यू मैच खेल रहे शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर सके और 4 गेंदों में महज 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए। हालांकि ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 3 चौकों की मदद से तेजी से 27 रन जुटाए। टीम इंडिया ने आखिरी 2 ओवरों में 30 रन जुटाकर स्कोर को रफ्तार दी। वॉशिंगटन सुंदर ने 5 गेंदों में 14 और क्रुणाल ने 8 गेंदों में 15 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शफीउल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम को 2-2 सफलता हाथ लगी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पांचवीं गेंद पर लिटन दास (7) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मोहम्मद नईम ने 26 रन की पारी खेली। टीम की ओर से तीसरे विकेट के लिए सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के करीब ला दिया और यहां से भारत मैच नहीं बचा सका।
बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 43 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 60, जबकि कप्तान महमुदुल्लाह 15 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसद्देक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन।