IND vs AUS, 2nd T20I Highlights: भारत की 44 रन से जीत, कृष्णा और बिश्नोई ने लिए 3-3 विकेट

By संदीप दाहिमा | Updated: November 27, 2023 10:53 IST2023-11-25T18:51:38+5:302023-11-27T10:53:43+5:30

India Vs Australia Live Score Ind vs Aus 2nd T20I Cricket Match Greenfield International Stadium Trivandrum Live Scorecard | IND vs AUS, 2nd T20I Highlights: भारत की 44 रन से जीत, कृष्णा और बिश्नोई ने लिए 3-3 विकेट

IND vs AUS 2nd T20

HighlightsIND vs AUS, 2nd T20I Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 लाइव मैच स्कोरकार्डIndia Vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा मैच केरल के तिरुवनंतपुरम मेंInd vs Aus 2nd T20I: भारत vs ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबला, देखें लाइव अपडेट

IND vs AUS, 2nd T20I Highlights:  दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच शाम 7 बजे तिरुवनंतपुरम ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में हराया था। 

IND vs AUS प्लेइंग XI:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।

26 Nov, 23 : 09:31 PM

IPL auction 2024: आईपीएल टीम के ‘रिटेन’ और ‘रिलीज’ खिलाड़ियों...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ipl-auction-2024-hardik-pandya-mi-gt-15-crore-full-list-of-squads-players-retained-and-released-b507/

26 Nov, 23 : 09:18 PM

भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने सड़क हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की मदद की

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। खिलाड़ी के आगे चल रही कार सड़क से फिसलकर नीचे खाई में गिर गई थी। इस हादसे में व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई क्योंकि कार ढलान से कुछ मीटर नीचे गिरने के बाद एक पेड़ के सहारे अटक गई।

क्रिकेट विश्वकप के समापन के बाद छुट्टियां मना रहे शमी शनिवार को नैनीताल में थे। उन्होंने अपने आगे चल रही कार को ढलान से नीचे गिरते हुए देखा तो तुरंत अपनी कार रोकी और कार सवार को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने व्यक्ति को कार से बाहर निकाला और उसे प्राथमिक उपचार दिया।

शमी ने हादसे के बारे में 'इंस्टाग्राम' पर वीडियो साझा करते हुए लिखा,''किसी को बचाकर प्रसन्न हूं। वह बहुत किस्मत वाला है और ईश्वर ने उसे दूसरा जीवन दिया है। उसकी कार नैनीताल में मेरी कार के आगे थी और पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई थी।

हमने सावधानी से उसे कार से बाहर निकाला।'' शमी के कार्य को 'इंस्टाग्राम' पर लोगों ने खूब सराहा। एक उपयोगकर्ता ने लिखा,''पिच पर भारतीय टीम को बचाया और यहां पर भारतीय नागरिक को।'' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा,''शमी हीरो है चाहे वह (खेल का) मैदान हो या बाहर ।''

26 Nov, 23 : 09:17 PM

मुंबई इंडियंस ने स्वर्णिम करार हासिल किया: अश्विन ने पंड्या की संभावित वापसी पर कहा

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि अगर हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में शामिल होने की चर्चा में कोई सच्चाई है, तो यह पांच बार के आईपीएल चैंपियन के लिए सोने के तमगे की तरह है। आईपीएल की ‘ट्रेडिंग विंडो’ (खिलाड़ियों का आदान-प्रदान) रविवार को समाप्त होगी।

कई रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि पंड्या गुजरात टाइटंस को छोड़ कर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स में लौट सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई की फ्रेंचाइजी इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक की रकम खर्च करने के लिए तैयार है।

अश्विन ने इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘ अगर यह सच है तो मुंबई ने कमाल के खिलाड़ी को हासिल किया है। मैंने जो पढ़ा है उसके मुताबिक यह कैश डील (नगद करार) है तो ऐसे में मुंबई अपना कोई भी खिलाड़ी गुजरात को नहीं दे रहा है।’’

26 Nov, 23 : 09:14 PM

आईपीएल ‘ट्रेडिंग’ में सनराइजर्स से जुड़े शाहबाज अहमद

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ‘ट्रेडिंग’ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से सनराइजर्स हैदराबाद से जोड़ा गया है। सनराइजर्स ने उनके बदले मयंक डागर को आरसीबी को सौंपा है। आईपीएल के रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि शाहबाज को उनकी मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ा गया है।

बयान के अनुसार,‘‘शाहबाज ने अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेल कर 14 विकेट लिए हैं जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर तीन विकेट हासिल करना है। वह 2020 से आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे लेकिन उन्हें अब मौजूदा कीमत पर ही सनराइजर्स से जोड़ दिया गया है।’’

शाहबाज को पिछले साल की मेगा नीलामी में आरसीबी ने 2.4 करोड रुपए में फिर से अपनी टीम से जोड़ा था। आरसीबी ने इससे पहले 2020 में बंगाल के इस स्पिनर को खरीदा था। मयंक डागर भी अपनी मौजूदा कीमत पर आरसीबी से जुड़ेंगे। यह ऑलराउंडर इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से भी खेल चुका है। उन्होंने आईपीएल 2023 में तीन मैच में एक विकेट लिया था।

26 Nov, 23 : 09:13 PM

26 Nov, 23 : 09:13 PM

26 Nov, 23 : 09:13 PM

26 Nov, 23 : 09:13 PM

26 Nov, 23 : 09:11 PM

26 Nov, 23 : 09:02 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये दूसरे टी20 मैच का स्कोर

भारत पारी:

यशस्वी जायसवाल का जम्पा बो एलिस 53

रुतुराज गायकवाड़ का डेविड बो एलिस 58

इशान किशन का एलिस बो स्टोइनिस 52

सूर्यकुमार यादव का स्टोइनिस बो एलिस 19

रिंकू सिंह नाबाद 31

तिलक वर्मा नाबाद 07

अतिरिक्त: (लेग बाई:02, नो बॉल:01 , वाइड:12) 15

कुल योग: (20 ओवर में चार विकेट पर) 235 रन

विकेट पतन: 1-77, 2-164, 3-189, 4-221

गेंदबाजी:

स्टोइनिस 3-0-27-1

एलिस 4-0-45-3

मैक्सवेल 2-0-38-0

एबोट 3-0-56-0

जम्पा 4-0-33-0

संघा 4-0-34-0

26 Nov, 23 : 09:01 PM

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 236 रन का लक्ष्य

भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 235 रन बनाये। भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने 58 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 53 और इशान किशन ने 52 रन का योगदान दिया। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद में नाबाद 31 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिये।

26 Nov, 23 : 09:00 PM

26 Nov, 23 : 09:00 PM

26 Nov, 23 : 09:00 PM

26 Nov, 23 : 09:00 PM

26 Nov, 23 : 09:00 PM

26 Nov, 23 : 08:59 PM

26 Nov, 23 : 08:59 PM

26 Nov, 23 : 08:59 PM

26 Nov, 23 : 08:59 PM

26 Nov, 23 : 08:58 PM

26 Nov, 23 : 06:53 PM

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। मैक्सवेल और जाम्पा को टीम में वापस लिया गया है। 

26 Nov, 23 : 06:53 PM

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा

26 Nov, 23 : 06:52 PM

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

26 Nov, 23 : 01:28 PM

26 Nov, 23 : 09:08 AM

25 Nov, 23 : 07:03 PM

25 Nov, 23 : 07:03 PM

25 Nov, 23 : 07:03 PM

25 Nov, 23 : 07:02 PM

25 Nov, 23 : 07:02 PM

25 Nov, 23 : 07:00 PM

IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-aus-2nd-t20-weather-and-pitch-report-from-thiruvananthapuram-ahead-of-india-vs-australia-2nd-b507/

25 Nov, 23 : 06:59 PM

IND vs AUS 2nd T20: सूर्यकुमार और किशन...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-aus-2nd-t20-jason-behrendorff-jokingly-said-difficult-to-bowl-to-suryakumar-yadav-and-ishan-b507/

25 Nov, 23 : 04:23 PM

IND vs AUS 2nd T20 Live Score

IND vs AUS दूसरा T20I: पिच रिपोर्ट ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के विकेट बड़े स्कोर के लिए नहीं जाने जाते हैं, क्योंकि इस स्थल पर आयोजित चार अंतरराष्ट्रीय मैच कम स्कोर वाले वाले रहे हैं। आयोजन स्थल पर आयोजित तीन टी20ई में औसत स्कोर 114 है और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीमों पर 2-1 की बढ़त हासिल है।

IND बनाम AUS दूसरा T20I: लाइव-स्ट्रीमिंग विवरण- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीम JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

25 Nov, 23 : 04:22 PM

IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे, जानें तिरुवनंतपुरम से मौसम और पिच रिपोर्ट, क्या होगा प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहला मैच 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार (26 नवंबर) को पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आमने-सामने होंगे। AccuWeather के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को बारिश की 25 फीसदी संभावना है। पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन मैच के दिन मौसम साफ रहने और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Open in app