भारत-पाकिस्तान सुपर-12 से करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2020 में अभियान की शुरुआत, इन दो बड़ी टीमों को नहीं मिली डायरेक्ट एंट्री

T20 World Cup 2020: भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 में अपने अभियान की शुरुआत सुपर-12 से करेंगी, आठ टीमों ने सीधे किया क्वॉलिफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 2, 2019 11:26 IST

Open in App

भारत और पाकिस्तान 2020 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत सुपर 12 चरण से करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को जारी एक प्रेस रिलीज में इसकी पुष्टि की है। 2020 टी20 वर्ल्ड में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसे सुपर 12 नाम दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के अलावा छह अन्य टॉप टीमें भी अपने अभियान की शुरुआत सीधे सुपर 12 से करेंगी। टीमों का क्वॉलिफिकेशन 31 दिसंबर 2018 तक की उनकी रैंकिंग के आधार पर किया गया है। 

आईसीसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, विंडीज और अफगानिस्तान  समेत कुल आठ टीमों ने डायरेक्ट एंट्री की है जबकि दो टीमों श्रीलंका और बांग्लादेश को क्वॉलिफाई करने के लिए ग्रुप चरण खेलना होगा। 

टी20 वर्ल्ड कप के क्वॉलिफिकेशन नियमों के मुताबिक, रैंकिंग के अनुसार टॉप आठ टीमों को डायरेक्ट वर्ल्ड कप में एंट्री मिली है, जबकि दो अन्य टीमों बांग्लादेश और श्रीलंका को ग्रुप चरण में छह अन्य टीमों के साथ खेलना होगा, जो 2019 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स से ग्रुप चरण में जगह बनाएंगी। 

ग्रुप चरण से चार टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। ग्रुप चरण के मैच 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेले जाएंगे। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कप T20आईसीसीभारत vs पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या