IND vs SA, 4th T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीत विशेष?, वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- टीम इंडिया के भविष्य स्टार तिलक वर्मा, संजू सैमसन और वरुण चक्रवर्ती

IND vs SA, 4th T20I: बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन तथा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 14:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रृंखला में 3-1 से जीत विशेष प्रयास का परिणाम है।श्रृंखला में खेले उससे मुझे वास्तव में उन पर बहुत गर्व है। 135 रन से जीत दर्ज करके चार मैच की श्रृंखला 3-1 से जीती।

ND vs SA, 4th T20I: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत को विशेष करार दिया। भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे और अंतिम मैच में 135 रन से जीत दर्ज करके चार मैच की श्रृंखला 3-1 से जीती। इस श्रृंखला में बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन तथा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। लक्ष्मण ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘जिस तरह से हमारे खिलाड़ी पूरी श्रृंखला में खेले उससे मुझे वास्तव में उन पर बहुत गर्व है। श्रृंखला में 3-1 से जीत विशेष प्रयास का परिणाम है।

सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कप्तानी की। संजू सैमसन और तिलक ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन असाधारण रहा। ’’ उन्होंने कहा,‘‘पूरी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और एक दूसरे की सफलता का आनंद उठाया, उससे मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है। इस यादगार जीत के लिए बधाई।’’

कप्तान सूर्यकुमार ने भी श्रृंखला में जीत को विशेष बताया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ शाबाश मेरे साथियो। हर किसी को बधाई। हर कोई जानता है कि विदेशों में श्रृंखला जीतना कितना मुश्किल है। प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। प्रत्येक खिलाड़ी को श्रेय जाता है।

हमने टीम के रूप में यह श्रृंखला जीती है। ’’ सूर्यकुमार ने कहा,‘‘यह जीत विशेष है और मुझे पूरा विश्वास है कि हर कोई इससे खुश होगा। इसके साथ ही हमें यहां काफी कुछ सीखने को भी मिला जो आगे काम आएगा। जो साथी अब घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे उन्हें शुभकामनाएं।’’

टॅग्स :टीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमसंजू सैमसनवरुण चक्रवर्तीवीवीएस लक्ष्मणSuryakumar Yadav

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या