IND vs SA 2022: पिछले पांच या छह मैच में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, कप्तान रोहित बोले-आखिरी ओवरों की गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत

IND vs SA: बड़े स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम को आखिरी ओवरों की गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 3, 2022 20:12 IST

Open in App
ठळक मुद्दे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद में 61 रन बनाए।लोकेश राहुल ने 28 गेंद में 57 की पारी खेली।दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट पर 216 रन पर रोक दिया।

IND vs SA: रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 मुकाबलों का नतीजा अधिकतर डेथ ओवरों के दौरान ही निकलता है और भारतीय कप्तान चाहते हैं कि टीम के उनके साथी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करें। वह हालांकि मैच के महत्वपूर्ण चरण में अपनी टीम के लगातार संघर्ष को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।

बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने रविवार को दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट पर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम ने अंत तक हार नहीं मानी लेकिन भारत ने अंततः 16 रन की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्वदेश में पहली टी20 श्रृंखला जीत ली।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘टीम एक निश्चित तरीके से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना चाहती है और हम उन्हें वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं। हां, हमने पिछले पांच या छह मैच में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। हम विपक्षी टीम के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डेथ ओवरों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है। यहीं खेल का फैसला होता है।

यह चिंताजनक नहीं है लेकिन हमें सुधार करना होगा और एकजुट होकर खेलना होगा।’’ भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और रोहित ने कहा कि वे अपने अति-आक्रामक दृष्टिकोण को जारी रखना चाहेंगे। रोहित ने कहा, ‘‘मैंने पिछले आठ से 10 महीने में देखा है कि खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी ले रहे हैं और टीम के लिए काम कर रहे हैं।

बहुत अधिक अनुभव नहीं रखने वाले खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है।’’ हार से निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने दोष अपने गेंदबाजों पर मढ़ा। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, परिस्थितियां अलग थीं। हम अपनी योजनाओं को अंजाम नहीं दे सके। मुझे लगता है कि हम 220 के स्कोर को चुनौती दे सकते थे लेकिन 240 रन (237 रन) बहुत अधिक थे।’’

दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन बनाकर बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता का परिचय दिया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘‘मिलर अच्छे दिख रहे थे, उनके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा।

परिस्थितियां कठिन थीं, हमने गेंद को शुरुआत में स्विंग कराने की कोशिश की। लेकिन जब गेंद स्विंग नहीं हुई तो हमने देखा कि बल्लेबाजी कितनी आसान थी।’’ दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच चार अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। 

टॅग्स :रोहित शर्माटीम इंडियादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराहअर्शदीप सिंहभुवनेश्वर कुमारविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या