Ind vs SA, 1st Test: भारत ने 502 रन बनाकर घोषित की पहली पारी, मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारी खेली।

By सुमित राय | Published: October 03, 2019 3:59 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी को 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर घोषित कर दिया। इस मैच में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारी खेली।

इस मैच में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की और कई रिकॉर्ड बना डाले। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेधारी है। किसी भी टेस्ट मैच में 300 से ज्यादा की साझेदारी करने वाली यह केवल तीसरी भारतीय सलामी जोड़ी है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 1956 में वीनू मांकड़-पंकज राय ने 413 रनों की साझेदारी की थी। वहीं, साल-2006 में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 410 रनों की पार्टनरशिप की थी।

सुबह के सत्र में अग्रवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया जबकि रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर पदार्पण में 176 रन की पारी खेली। रोहित 82वें ओवर में आउट हुए जिन्होंने 176 रन की पारी में 23 चौके और छह छक्के जमाये। लंच तक भारत ने 88 ओवर में एक विकेट पर 324 रन बना लिये थे। मेजबान टीम ने 4.28 रन प्रति ओवर से इस सत्र में 122 रन जोड़े।

भारत ने बिना विकेट गंवाये 202 रन से खेलना शुरू किया जिसमें रोहित ने 115 और अग्रवाल ने 84 रन से पारी शुरू की और इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी सलामी भागीदारी दर्ज कराने में ज्यादा देर नहीं लगी।

इन दोनों ने गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के बीच पहले विकेट के लिये 2004 में कानपुर में खेली गयी 218 रन की सर्वश्रेष्ठ भागीदारी को पीछे छोड़ा। कुछ देर में दोनों ने 268 रन की साझेदारी निभा ली और 2007-08 में राहुल द्रविड़ और सहवाग के बीच बनी साझेदारी को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिये सर्वोच्च भागीदारी बना ली।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने लंच के बाद पहली गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (06) को आउट किया। फिलैंडर की खूबसूरत गेंद पुजारा के ऑफ स्टंप उखाड़ गई। कप्तान विराट कोहली (20) क्रीज पर उतरे और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और पदार्पण कर रहे सेनुरान मुथुस्वामी को उनकी गेंद पर आसान कैच देकर काफी निराश दिख रहे थे। भारतीय बल्लेबाज इस सत्र में तेजी से रन जुटाने की कोशिश में थे लेकिन अजिंक्य रहाणे (15) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और केशव महाराज को दूसरा विकेट दे बैठे।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकारोहित शर्मामयंक अग्रवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या