Highlightsअमेरिका के न्यूयॉर्क में ICC ने विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दियाइसके बाद उन्होंने कहा कि ये ईश्वर का प्लान ही है, जिसके चलते उन्हें ये प्राप्त हुआहालांकि, विराट कोहली को पहली बार ये क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड वर्ष 2012 में मिला
नई दिल्ली: मशहूर भारतीय क्रिकेटर और बल्लेबाज विराट कोहली को शनिवार को आईसीसी ने उन्हें वनडे में वर्ष 2023 के लिए 'प्लेयर ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा। विराट को ये अवॉर्ड न्यूयॉर्क में दिया गया। जहां वो और टीम इंडिया टी-20 विश्व कप में भाग लेने पहुंची हुई है। ICC द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कोहली को प्लेयर ऑफ द ईयर ट्रॉफी और कैप के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
ये अवॉर्ड प्राप्त करने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'भगवान की योजना बेबी!' गौरतलब है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पहली बार ऐसे ही ट्रॉफी साल 2012 में मिली थी, जहां उन्हें वनडे में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड दिया गया था।
उनसे पहले इस शब्द का जिक्र रिंकू सिंह ने आईपीएल के दौरान कई बार 'भगवान की योजना बेबी!' इन शब्दों का उपयोग किया। माना जा रहा है विराट कोहली ने भी इन शब्दों का चयन वहीं से प्राप्त किया। इस बार विराट कोहली रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु की ओर से IPL 2024 खेल रहे थे, लेकिन इस बार आरसीबी सेमीफाइनल तक तो पहुंचने में कामयाब रही।
विराट कोहली का साल 2023 कैसा रहा..
कुछ वर्षों तक अच्छा परफॉर्म ना कर पाने के बाद कोहली ने वर्ष 2023 के दौरान अच्छी वापसी की। 2023 में खेले गए 27 वनडे मैचों में, कोहली ने 72.47 की औसत और 99.13 की स्ट्राइक रेट से 1,377 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज ने इस अवधि के दौरान 166 के स्कोर के साथ 6 शतक और आठ अर्धशतक लगाए।
कोहली ने अपना शानदार फॉर्म IPL 2024 में भी दिखाया, जहां वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए।