वीडियो: ऋषभ पंत ने मैच के बीच नाथन लायन पर कसा तंज, फिर कोहली बोले- 'लगता है बात दिल पर लग गई है'

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे खड़े रहते हुए लगातार कमेंट्स कर खूब सुर्खियों में है।

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2018 8:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के आखिर में पंत ने कसा नाथन लायन पर तंजपंत विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगातार कमेंट्स से सुर्खियों में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में भले ही अब तक कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया हो लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों का एक-दूसरे को स्लेज करने का सिलसिला जारी है। खासकर, भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे खड़े रहते हुए लगातार कमेंट्स कर खूब सुर्खियों में है।

मेलबर्न टेस्ट में चौथे दिन शाम को खेल खत्म होने से ठीक पहले कुछ ऐसा ही एक और वाकया नजर आया जब पंत और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नाथन लायन को अपनी बातों से परेशान करने की कोशिश की।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 80वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तो पंत ने बैटिंग कर रहे नाथन लायन पर तंज कसा। पंत ने कहा, 'कॉम ऑन गैरी, तुम कल वापस नहीं आना चाहते होगे वैसे भी कुछ हासिल नहीं होने वाला।'

हालांकि, लायन ने पंत के इस तंज पर बस हंसते हुए कहा, 'मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि तुम क्या कह रहे हो।' इसके बाद नाथन एक बार फिर बैटिंग के लिए तैयार होने लगे, तभी स्लिप में खड़े कोहली भी इस स्लेजिंग में शामिल हो गये और पंत से मजाक में कहा, 'दिल पर बात लग गई है।' 

वैसे ये पहली बार नहीं है जब पंत इस तरह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर निशाना साधते स्पंट माइक पर पकड़े गये हैं। इससे पहले भारत से जीत के लिए मिले 399 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 135 रन पर ही 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और कप्तान टिम पेन टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तो पंत ने भी पेन के उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए विकेट के पीछे से मजेदार कमेंट किए। 

पंत ने पेन पर तंज कसते हुए कहा, 'आज हमें एक विशेष अतिथि मिला है। क्या आपने कभी 'अस्थायी कप्तान' जैसा शब्द सुना है, मयंक? 

इसके बाद पंत ने पेन को गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा से कहा, 'आपको उन्हें आउट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें बातें करना पसंद है, यही एक चीज है जो वह कर सकते हैं, बातें, बातें!' 

हालांकि इसके बाद अंपायर इयान गोल्ड को पंत से बात करते देखा गया। वैसे पंत का पेन पर कमेंट मारना कोई संयोग नहीं था। दरअसल इससे पहले पेन ने पंत को लेकर शुक्रवार को कई कमेंट किये थे।

पेन ने विकेट के पीछे से ऋषभ पंत पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था, 'एमएस वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इस व्यक्ति (पंत) को (होबार्ट) हरिकेंस में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारा ऑस्ट्रेलियाई हॉलीडे बढ़ जाएगा, होबार्ट खूबसूरत शहर भी है...इसे एक वाटरफ्रेंट अपार्टमेंट दिला दो। इसे डिनर पर ले जाओ? क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चों की देखभाल करना।' 

बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल की थी। भारत मेलबर्न में जीत से अभी 2 विकेट दूर है और एक दिन का खेल बाकी है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाऋषभ पंतविराट कोहलीनाथन लायनटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या