ठळक मुद्देसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में टीम में कोई परिवर्तन नहीं किए।इंग्लैंड को 44.5 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। जेम्स रीयू ने 95 रन बनाये।
IND U19 vs ENG U19 Final ICC World Cup 2022: राज बावा के पांच विकेट की मदद से भारतीय अंडर 19 टीम ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 189 रन पर आउट कर दिया।
चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को 44.5 ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। उसके लिये जेम्स रीयू ने 95 रन बनाये। भारत के लिये बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट लिये।
इंग्लैंड के कप्तान टॉम पर्स्ट ने फाइनल में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड, आखिरी बार 1998 में खिताबी भिड़ंत में पहुंचा था, जब उसने अपनी एकमात्र ट्रॉफी जीती थी।