इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम आधिकारिक तौर पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड से पहले मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, भारत, मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम को असंभव जीत दर्ज करनी थी, लेकिन टीम इसमें सफल नहीं हो पाई और आधिकारिक रूप में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो गई।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश को आठ रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट करना था, लेकिन पाकिस्तान टीम इसमें सफल नहीं हो पाई। जैसे ही तमीम इकबाल ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर एक रन ले बांग्लादेश का स्कोर आठ रन तक पहुंचाया तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गई।
दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 315 रनों का स्कोर खड़ा किया था। नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 8 रन पर ऑल आउट करना था।
अगर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को 8 रन के नीचे ऑल आउट कर देती तो जीत के साथ ही उसका अंक न्यूजीलैंड (11) के बराबर हो जाता और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाता।