वेस्टइंडीज के खिलाप रीवरसाइड ग्राउंड में 1 जुलाई को विश्व कप-2019 के 39वें मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 103 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इन इनिंग के साथ अविष्का ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया।
अविष्का अब विश्व कप में शतक लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 21 साल और 87 दिन की उम्र में ये कारनाम किया। फिलहाल इस मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग सबसे ऊपर हैं।
ये अविष्का के अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली सेंचुरी भी रही। अगस्त 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9 वनडे में 328 रन बनाए हैं।
विश्व कप में शतक जड़ने वाले युवा:
पॉल स्टर्लिंग, आयरलैंड (20Y, 196D)रिकी पोटिंग, ऑस्ट्रेलिया (21Y, 76D)अविष्का फर्नांडो, श्रीलंका (21Y, 87D)*विराट कोहली, भारत (22Y, 106D)सचिन तेंदुलकर, भारत (22Y, 300D)
अविष्का की इस पारी के दम श्रीलंका ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। ये श्रीलंका का इस विश्व कप अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।