IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को हरा दर्ज की WC की 50वीं जीत, मैच में बने ये 7 दमदार रिकॉर्ड्स

India vs Afghanistan highlights: भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराते हुए वर्ल्ड कप में अपनी 50वीं जीत दर्ज की, जानिए मैच में बने कौन से 7 रिकॉर्ड्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 23, 2019 10:10 AM

Open in App

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एक विशेष क्लब में शामिल हो गई और कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 224/8 का स्कोर बनाया और जवाब में अफगानिस्तान को 49.5 ओवर में 213 रन पर समेटते हुए मैच 11 रन से जीत लिया। 

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में दर्ज की 50वीं जीत

ये वर्ल्ड कप में भारत की 50वीं जीत है और इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद ये कमाल करने वाली तीसरी टीम बन गई। वर्ल्ड कप में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (67) के नाम है, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने शनिवार को वेस्टइंडीज को हराने समेत क्रिकेट के महाकुंभ में अब तक 53 जीत हासिल की हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

67-ऑस्ट्रेलिया53-न्यूजीलैंड50-भारत*45-इंग्लैंड42-वेस्टइंडीज41-पाकिस्तान37-श्रीलंका36-दक्षिण अफ्रीका13-बांग्लादेश11-जिम्बाब्वे

भारत ने दर्ज की वर्ल्ड कप में अपनी सबसे करीबी जीत

भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी। ये वर्ल्ड कप में भारत की रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर से जीत का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 16 रन से हराया था जबकि 2011 में पाकिस्तान को 29 रन से मात दी थी।

आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की सबसे छोटी जीत (रनों के लिहाज से)

11 vs अफगानिस्तान, साउथम्पटन, 2019*16 vs न्यूजीलैंड, बैंगलोर, 198729 vs पाकिस्तान, मोहाली, 2011

मोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज" title="मोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज"/>
मोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी बने वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय

मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान की पारी के आखिरी तीन विकेट लेते हुए हैट-ट्रिक पूरी की। वह 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ चेतन शर्मा के बाद वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। कुल मिलाकर शमी, चेतन शर्मा, कपिल देव और कुलदीप यादव के बाद वनडे में हैट-ट्रिक लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए।

शमी वर्ल्ड कप में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बने। शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की।

ICC वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक लेने वाले गेंदबाज

चेतन शर्मा v न्यूजीलैंड, 1987सकलैन मुश्ताक v जिम्बाब्वे, 1999चमिंडा वास v बांग्लादेश, 2003ब्रेट ली v केन्या, 2003लसिथ मलिंगा v दक्षिण अफ्रीका, 2007केमार रोच v नीदरलैंड्स, 2011लसिथ मलिंगा v केन्या, 2011स्टीव फिन v ऑस्ट्रेलिया, 2015जेपी डुमिनी v श्रीलंका, 2015मोहम्मद शमी v अफगानिस्तान, 2019*

वनडे में हैट-ट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज

चेतन शर्माकपिल देवकपिल देवमोहम्मद शमी

एमएस धोनी बने लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर" title="एमएस धोनी बने लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर"/>
एमएस धोनी बने लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर

भारत ने 36 सालों में अपना सबसे कम वर्ल्ड कप स्कोर बनाया

भारत ने वर्ल्ड कप में पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पिछले 36 सालों में अपना सबसे कम स्कोर (224/8) बनाया। इससे पहले भारत ने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में 54.4 ओवर खेलने के बाद 183/10 का स्कोर बनाया था।

एमएस धोनी बने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कामयाब विकेटकीपर

एमएस धोनी ने इस मैच में राशिद खान को स्टम्पिंग करते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी 140वीं स्टम्पिंग करते हुए पाकिस्तान के मोईन अली (139) को पीछे छोड़ा।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्टम्पिंग का रिकॉर्ड

140 - एमएस धोनी*139 - मोईन खान129 - स्टीव रोड्स

धोनी अपने वनडे करियर में सिर्फ दूसरी बार हुए स्टम्प आउट

एमएस धोनी ने इस मैच में 52 गेंदों में 28 रन की बेहद धीमी पारी खेली। वह राशिद खान की गेंद पर स्टम्पिंग हुए। ये धोनी के 345 वनडे के करियर में सिर्फ दूसरा अवसर था, जब वह स्टम्पिंग हुए। इससे पहले धोनी 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टम्पिंग हुए थे।

पहली बार इस वर्ल्ड कप स्पिनरों ने लिया भारत के खिलाफ विकेट

इस मैच में अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दमदार प्रदर्शन किया। ये इस वर्ल्ड कप में पहली बार था जब स्पिनरों ने भारत के खिलाफ विकेट लिए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ एक भी विकेट नहीं गंवाया था। लेकिन इस मैच में अफगानी स्पिरनों मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, राशिद खान और रहमत शाह ने मिलकर 5 विकेट झटके।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपमोहम्मद शमीएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या