Australia vs West Indies 2024: वनडे में सूपड़ा साफ, फिर पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Australia vs West Indies, 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बना सकी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 9, 2024 05:19 PM2024-02-09T17:19:49+5:302024-02-09T19:24:32+5:30

Australia vs West Indies, 1st T20I 2024 Australia won by 11 runs Clear sweep in ODI, Australia beats West Indies in first T20 match leads 1-0 in series | Australia vs West Indies 2024: वनडे में सूपड़ा साफ, फिर पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों की जरूरत थी। किंग और चार्ल्स मैदान के सभी हिस्सों में धूम मचा रहे थे। पहले विकेट के लिए 89 रन की शुरुआती साझेदारी की।

Australia vs West Indies, 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया था। पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। पहले मैच में 11 रन से जीत दर्ज की। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। दूसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की ओर से अच्छा प्रयास, लेकिन वे 11 रन से चूक गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए। डेविड वार्नर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वार्नर ने 70 रन की पारी खेली। 36 गेंद का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का लगाई। टिम डेविड ने अंतिम ओवर में आतिशी पारी खेली। 17 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। वेस्टइंडीज की ओर से रसेल ने 3 विकेट झटके।

जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बना सकी। दोनों पारियों में 400 से अधिक रन बने। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों की जरूरत थी। किंग और चार्ल्स मैदान के सभी हिस्सों में धूम मचा रहे थे। एडम जम्पा ने साझेदारी तोड़ी और जीत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन की शुरुआती साझेदारी की।

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 36 गेंद में 70 रन जड़े जिसके बाद स्पिनर एडम जम्पा के (26 रन देकर) तीन विकेट से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रन से शिकस्त दी। वार्नर और टिम डेविड (17 गेंद में नाबाद 37 रन) की आक्रामक पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग (53) और जॉनसन चार्ल्स (42) की बदौलत तेज शुरुआत की, लेकिन जम्पा के महत्वपूर्ण मौकों पर दिये गये झटकों से आस्ट्रेलिया ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन ही बनाने दिये।

आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान को 3-0 से हराने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वार्नर ने कहा कि वह छोटे प्रारूप से संन्यास लेने से पहले आगामी टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम अगले तीन हफ्तों में छह टी20 मैच खेलेगी। उसने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से शिकस्त दी थी। तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को एडीलेड में खेला जायेगा।

Open in app