ICC World Cup 2019, SL vs WI: अविष्का फर्नांडो ने जड़ा शतक, श्रीलंका ने 23 रन से जीता मैच

ICC World Cup 2019, SL vs WI: श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 1, 2019 23:47 IST

Open in App

श्रीलंका-वेस्टइंडीज के बीच रीवरसाइड ग्राउंड में 1 जुलाई को विश्व कप-2019 का 39वां मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने 23 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 9 विकेट खोकर 315 रन ही बना सका।

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। करुणारत्ने 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही कुसल परेरा 51 बॉल पर 64 रन बनाकर चलते बने।

यहां से अविष्का फर्नांडो-कुसल मेंडिस (26) ने चौथे विकेट के लिए 82 गेंदों में 85 रन जोड़े, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अविष्का ने 103 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। इनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने तेजतर्रार 45 रन बना टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी खेमे से जेसन होल्डर को 2 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शेल्डन कॉट्रेल, ओशेन थॉमस और फाबियान एलन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज सुनील एंब्रीस 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शाई होप (5) भी कुछ खास ना कर सके। यहां से क्रिस गेल ने टीम को संभालने की कोशिश की। गेल ने 35 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज 84 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था। यहां से निकोलस पूरन ने शतकीय पारी खेल टीम को संभाला।

पूरन के रहते एक वक्त लग रहा था कि टीम जीत हासिल कर सकती है, लेकिन ये ना हो सका। पूरन 103 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। वहीं फाबियान एलेन ने भी टीम के खाते में 51 रन जोड़े, लेकिन वेस्टइंडीज को जीत ना दिला सके। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 3 शिकार किए। उनके अलावा कासुन राजिथा, जैफ्री वेंडर्से और एंजेलो मैथ्यूज को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, सुनील एंब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शैनन गेब्रियल, शेल्डन कॉट्रेल, ओशोन थॉमस।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जेफ वांडरसे, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमक्रिस गेललसिथ मलिंगा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या