Women's T20 World Cup: भारत के खिलाफ फाइनल खेलेंगी मिशेल स्टार्क की पत्नी, मैच देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ लौटे

Mitchell Starc and Alyssa Healy: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पत्नी एलिसा हिली का उत्साह बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर लौटे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 6, 2020 15:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देवीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगाफाइनल में मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका में होंगी

स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को अपनी पत्नी एलिसा हिली का आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम से रिलीज कर दिया गया है। 

हिली 8 मार्च को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगी। 

पत्नी का समर्थन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे मिशेल स्टार्क

इस फैसले का मतलब है कि स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को पोचेफस्ट्रूम में शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने कहा, 'मिच के लिए घरेलू वर्ल्ड कप फाइनल में एलिसा को देखना का ये जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।' 

'मिशेल स्टार्क के लिए हिली का समर्थन करने का शानदार अवसर'

उन्होंने कहा, 'इसलिए हम उन्हें घर लौटकर अपनी पत्नी का समर्थन करने और शानदार अवसर का हिस्सा बनने की अनुमति देकर बेहद खुश हूं।'

लैंगर ने कहा, 'हमारे पास यहां दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाजी के ढेरों विकल्प हैं, जिनमें जोश हेजलवुड, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन सभी ब्लोमफोंटेन में हुए पिछले मैच में बाहर बैठे थे।'

गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रविवार (8 मार्च) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से भिड़ेगी। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हिली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वर्षा प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिसके बाद अपने चारों ग्रुप मैच जीतते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने की वजह से भारतीय टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। 

टॅग्स :मिशेल स्टार्कआईसीसी महिला टी20 विश्व कपएलिसा हिली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या