ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम से 5 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका सामना भारतीय महिला टीम से होगा।
इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 134 रनों का लक्ष्य दिया था। एक इनिंग का खेल होने के बाद एक बार फिर बारिश ने बाधा डाला और मैच को 13 ओवर का कर दिया गया।
साउथ अफ्रीकी टीम को 13 ओवर में 98 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 13 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 92 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच 5 रनों से अपने नाम कर लिया।
पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण धुला
इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया पहले सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और अंक तालिका में नंबर एक पर रहने वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई थी। बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया था।
8 मार्च को होगा टूर्नामेंट का फाइनल
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता ऑस्ट्रेलिया से होगा।
सेमीफाइनल में ऐसी रही ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मेग लेनिंग ने शानदार पारी खेली और 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाए। इसके अलावा बेथ मूनी ने 28, एलिसा हिली ने 18 रचेल हाइनेस ने 17 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से नदीन डी क्लार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि अयोलोंगा खाका और नोंकुलुलेको म्लाबा को एक-एक सफलता मिली।
साउथ अफ्रीकी लौरा वोलवार्ड ने खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वोलवार्ड ने शानदार पारी खेली और 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। इसके अलावा सुन लुस ने 21, कप्तान डेन वान लिकर्क ने 12 और लिजेल ली ने 10 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कट ने दो विकेट लिया, जबकि जेस जोनासन, सोफी मोलिनेक्स और डेलिसा किमिंस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।