Women's T20 World cup, IND vs AUS: जानिए किसे मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब, कौन रहीं 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Women's T20 World cup, IND vs AUS: मेजबान टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 8, 2020 16:29 IST

Open in App

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को 85 रन से हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसा हिली और बेथ मूनी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया।

हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं, जबकि मूनी ने 54 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पांच गेंदें शेष रहते 99 रन पर ढेर कर दिया।

टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और रिचा घोष ने 18, जबकि स्मृति मंधाना ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने चार और जेस नोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।

ICC Womens T20 World Cup 2020 में प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का खिताब एलिसा हिली (Alyssa Healy), जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Match) का खिताब बेथ मूनी (Beth Mooney) को दिया गया। 

बेथ मूनी ने इस टूर्नामेंट 6 मैचों में 30 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 259 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 64.75 का रहा। वहीं एलिसा हिली ने 6 मैचों में 28 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 236 रन बनाए। ये दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट सर्वाधिक रन बनाने के मामले में क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर रहीं।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमशेफाली वर्माहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानामेग लैनिंगखेल समाचारएलिसा हिली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या