ICC U19 World Cup, IND vs JPN: भारत ने जापान को 10 विकेट से रौंदा, क्वार्टर फाइनल का टिकट लगभग पक्का

ICC U19 World Cup, India U19 vs Japan U19: जापान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में सिर्फ 41 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने बगैर कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 21, 2020 18:00 IST

Open in App

मौजूदा चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में मंगलवार को पहली बार प्रतियोगिता में भाग ले रहे जापान को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और जापान को 22.5 ओवर में 41 रन पर आउट कर दिया। 

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आठ ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लिये। तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (10 रन देकर तीन विकेट) और आकाश सिंह (11 रन देकर दो विकेट) ने आपस में पांच विकेट साझा किये जिससे जापान का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। अंडर-19 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरा सबसे छोटा जबकि अंडर-19 क्रिकेट में तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। 

भारत ने केवल 4.5 ओवर में जीत की औपचारिकता पूरी की। यशस्वी जायसवाल 29 और कुमार कुशाग्र 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को श्रीलंका को 90 रन से हराया था। पहली बार आईसीसी की किसी बड़ी प्रतियोगिता में खेल रही जापान की टीम भारत को कही से भी टक्कर नहीं दे सकी। 

भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग हालांकि तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ठ नजर नहीं आये। गर्ग ने कहा, ‘‘इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। स्पिनरों ने अच्छा किया लेकिन तेज गेंदबाज लाइन-लेंथ को लेकर और बेहतर कर सकते थे। हम पर कोई दबाव नहीं था लेकिन हम हर मैच में अच्छा करना चाहते है।’’ जापान के कप्तान मार्क्स थ्रुगेट ने कहा कि इस मुकाबले से मिला अनुभव काम आयेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस मैच से साकारात्मक चीजे लेंगे और अपनी गलतियों से सीखकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’

टीमें:

भारत U-19 टीम:प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, दिव्यांश, दिवान सिद्धेश वीर, दिव्यांश जोशी

जापान U-19 टीम: मार्कस थर्गेट (कप्तान), तुषार चतुर्वेदी, मैक्सिमिलियन क्लेमेंट्स, नील डेट, केंटो डोबेल, सोरा इचिकी, ईशान फार्ट्याल, लियोन मेहलीग, मैसाटो मोरीटा, शू नोगुची, युजंधर रेटशकर, देबाशीष साहू, रीजी सुतो, काजुमासा तकासाका एशले थर्गेट।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपप्रियम गर्गयशस्वी जायसवाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या