क्रिकेट पर भी Coronavirus का कहर, ICC को स्थगित करना पड़ा वर्ल्ड कप से जुड़ा ये टूर्नामेंट

Cricket World Cup Challenge League: दुनिया भर में कोरोना वायरस को खतरे को देखते हुए आईसीसी को क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज ए को स्थगित करना पड़ा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 6, 2020 14:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देक्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए 16 मार्च से मलेशिया में आयोजित होनी थीइस वर्ल्ड कप चैलेंज लीग में मेजबान मलेशिया समेत छह टीमों को लेना था हिस्सा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोन वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए को स्थगित करने का फैसला किया है।

छह टीमों का ये टूर्नामेंट 16 मार्च से 26 मार्च तक मलेशिया में खेला जाना था, जिसमें कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वनुआतु की टीमें हिस्सा लेतीं। लेकिन आईसीसी ने कोरोना की वजह से तेजी से बढ़ रही स्वास्थ्य समस्याओं और देशों के बीच यात्रा की मुश्किलों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया।

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, 'हमने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए को कोरोना वायरस के चलते स्थगित करने का फैसला किया है। हम स्थिति की बहुत करीब से निगरानी कर रहे हैं और देशों के बीच यात्रा की बढ़ती मुश्किलों को देखते हुए इवेंट को स्थगित करने सबसे अच्छा उपाय था।'

क्या है क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज का प्रारूप?

आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप चैलेंज लीग ए भारत में 2023 में खेले जाने वाले मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से तीन कदम की दूरी पर है। 12 टीमें चैलेंज लीग ए और बी में क्रमश: 2019, 2020 और 2021 में प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

इस लीग में 21-32 रैंक वाली टीमों के बीच 50 ओवर के कुल 90 लिस्ट-ए मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के अंत में हर लीग की टॉप टीम 2022 में होने वाले मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर प्ले-ऑफ के लिए उपलब्ध छह स्थानों में से दो के लिए जगह बनाएंगी, जिनके साथ चार टीमें मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की चार टीमें जुड़ेंगी। 

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या