इंग्लैंड से मैच जीतने के बाद पाकिस्तान पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, ये है कारण

सजा की घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि सरफराज ने दोष स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

By भाषा | Updated: May 28, 2018 17:54 IST

Open in App

लंदन, 28 मई: पाकिस्तान पर इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में पहले टेस्ट में जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है। 

अगर सरफराज के कप्तान रहते पाकिस्तान 12 महीने के भीतर ओवर गति से जुड़ा एक और अपराध करता है तो उन्हें निलंबित किया जाएगा।  सजा की घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि सरफराज ने दोष स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। पाकिस्तान ने रविवार को पहला टेस्ट नौ विकेट से जीतकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के जैफ क्रो ने सरफराज और उनकी टीम पर यह जुर्माना लगाया है क्योंकि पाकिस्तान ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे। मैदानी अंपायरों पाल रीफेल और रॉड टकर , तीसरे अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर रोब बेली ने यह आरोप लगाए थे। (और पढ़ें- वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को डोपिंग की साजिश की आशंका, कमरे में CCTV लगाने की मांग)

टॅग्स :आईसीसीसरफराज अहमदपाकिस्तानइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या