वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को डोपिंग की साजिश की आशंका, कमरे में CCTV लगाने की मांग

By भाषा | Published: May 28, 2018 05:29 PM2018-05-28T17:29:19+5:302018-05-28T17:37:16+5:30

मीराबाई के पिछले चार वर्षों में 45 डोप परीक्षण किये गये हैं लेकिन वह हर बार पाक साफ पायी गयी हैं।

weightlifter mirabai chanu requests for cctv camera in her room to avoid doping foul play | वर्ल्ड चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को डोपिंग की साजिश की आशंका, कमरे में CCTV लगाने की मांग

Mirabai Chanu

नई दिल्ली, 28 मई: भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि विश्व चैम्पियन और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकीं मीराबाई चानू ने खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय शिविर के दौरान अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया है क्योंकि उन्हें डर है कि डोपिंग प्रकरण में फंसाने के लिये उनके खाने में मिलावट की जा सकती है। 

मीराबाई के पिछले चार वर्षों में 45 डोप परीक्षण किये गये हैं लेकिन वह हर बार पाक साफ पायी गयी हैं। वहीं, आईडब्ल्यूएफ ने मंत्रालय से अहम स्थान जैसे ट्रेनिंग और डाइनिंग हॉल के अलावा अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया है, जहां भारोत्तोलक बाहर के लोगों से संपर्क में आते हैं।  आईडब्ल्यूएफ के महासचिव सहदेव यादव ने पीटीआई से कहा, 'हमने भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय को एनआईएस पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये लिखा है ताकि हम जान सकें कि वहां क्या हो रहा है। हम अपने भारोत्तोलकों को डोपिंग मामले में फंसा हुआ नहीं देखना चाहते।' 

उन्होंने कहा, 'मीराबाई ने भी हमारी ओर से मंत्रालय को अपने कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये लिखा है ताकि वह भी निगरानी रख सके कि कौन उनके कमरे में आता-जाता है।'  (और पढ़ें- IPL 2018: चेन्नई की जीत के साथ कर्ण शर्मा का 'हैट्रिक', नाम से जुड़ा ये अनूठा रिकॉर्ड)

यादव ने कहा, 'पता नहीं, कोई भी आकर उनके कमरे या, उनके खाने-पीने के सामान में कुछ मिला सकता है, जब वह वाशरूम में हो या कहीं और हो। वह किसी भी तरह से चूक नहीं चाहतीं।' 

यादव ने कहा कि खेल मंत्रालय ने अगले महीने के शुरू में ट्रेनिंग हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा, 'मंत्रालय ने हमें बताया कि सीसीटीवी कैमरा ट्रेनिंग हॉल में लगा दिये जायेंगे। भारोत्तोलक इस समय हिमाचल प्रदेश के शिलारू में साइ सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे तीन जून को पटियाला आ जायेंगे और हम तब तक ट्रेनिंग हाल में सीसीटीवी लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।'

यह पूछने पर कि क्या मंत्रालय भी मीराबाई के अनुरोध को स्वीकार लेगा तो उन्होंने कहा, 'मंत्रालय इससे सहमत क्यों नहीं होगा? वह विश्व चैम्पियन है और अगर कुछ भी अनहोनी होती है तो किसका नुकसान होगा?' 

राष्ट्रीय मुख्य कोच विजय शर्मा भी पहले खेल मंत्रालय को पत्र लिखकर बता चुके हैं कि दो भारोत्तोलकों ने अपने खाने में किसी के द्वारा मिलावट किये जाने की शिकायत की थी। (और पढ़ें- मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चेन्नई के लिए रहा लकी, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड)

Web Title: weightlifter mirabai chanu requests for cctv camera in her room to avoid doping foul play

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे