पीएसएल छह में आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर गॉ और इलिंगवर्थ

By भाषा | Updated: February 13, 2021 10:59 IST

Open in App

कराची, 13 फरवरी आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर इंग्लैंड के माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ कराची और लाहौर में 20 फरवरी से 22 मार्च तक होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र में अंपायरिंग करेंगे ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की कि अलीम दर और इंग्लैंड के गॉ तथा इलिंगवर्थ सात घरेलू अंपायरों के साथ लीग में अंपायरिंग करेंगे ।

पीएसएल की छह टीमों में शामिल विदेशी खिलाड़ी यहां पहुंचने लगे हैं ।कराची में पहले चरण के मैच होंगे ।

पीसीबी ने आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी रोशन महानामा की भी सेवायें ली हैं ।

टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैम्पियन कराची किंग्स और 2019 के चैम्पियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जायेगा । इसमें अलीम दर और अहसान रजा मैदानी अंपायर होंगे जबकि रशीद रियाज तीसरे और आसिफ याकूब चौथे अंपायर होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या