डबलिन, 03 जुलाई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बॉल टैम्परिंग विवाद के दोषियों पर अब कम से कम 6 टेस्ट और 12 वनडे का बैन लगाएगी। आईसीसी ने अपने नए कोच ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 3 अपराध को अपग्रेड कर दिया है। ये फैसला सोमवार को खत्म हुई आईसीसी की सलाना बैठक में लिया गया।
इस बैठक में ली गया दूसरा महत्वपूर्ण फैसला किसी खिलाड़ी द्विरा निजी टी20 लीगों में खेलने की संख्या तय करना है जिससे उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने से कोई समझौता न हो।
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण फैसला खिलाड़ियों के खराब व्यवहार के लिए कड़ा प्रतिबंध लागाना है। बॉल टैम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों की संलिप्तता ने आईसीसी को लेवल 3 अपराध के नियम को उन्नत करने पर मजबूर किया, जिसके तहत अब 12 निलंबन अंक मिलेंगे। 12 निलंबन अंक 6 टेस्ट मैचों या 12 वनडे मैचों के बैन के बराबर हैं, जो पहले के 1 टेस्ट और दो वनडे के बैन से काफी कड़ा बैन है।
पढ़ें: आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को दिया क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान, बने 5वें भारतीय खिलाड़ी
साथ ही आईसीसी ने स्टंप माइक्रोफोन से किसी श्रव्य अश्लीलता के लिए लेवल 1 के रूप में नया अपराध कोड भी जोड़ा है।
वहीं आईसीसी घरेलू टी20 लीग खेलने के लिए राष्ट्रीय टीमों के कर्तव्यों को तवज्जो न देने वाले क्रिकेटरों पर लगाम कसना चाहती है। हालांकि आईसीसी ने स्पष्ट नहीं किया है कि एक खिलाड़ी साल में ऐसी कितनी लीग खेल सकता है। लेकिन माना जा रहा है कि ऐसी टी20 लीगों की संख्या 3 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।