'125 करोड़ देने की हैसियत..', यूजर्स का BCCI पर फूटा गुस्सा, पूर्व क्रिकेटर के इलाज के लिए नहीं है पैसे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ इन दिनों कैंसर से लड़ रहे हैं और ऐसे में विश्व कप जीत पर बीसीसीआई के द्वारा टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए देने पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

By आकाश चौरसिया | Updated: July 2, 2024 15:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ के सपोर्ट में आए सोशल मीडिया यूजर्सबीसीसीआई से कहा कि आपको 125 करोड़ रुपए देने के लिए रुपए हैलेकिन उनके उपचार के लिए पैसे नहीं है, ऐसा कैसे

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ इन दिनों कैंसर से लड़ रहे हैं, ऐसे में विश्व कप जीती भारतीय टीम पर क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रुपयों की वर्षा कर दी। इसके चलते अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के यूजर्स आक्रमक हो गए और उन्होंने बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया। ऐसे में यूजर्स ने बताया कि बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए टीम इंडिया की जीत पर उन्हें दे दिया, लेकिन पूर्व क्रिकेटर के इलाज कराने में उनकी मदद के लिए नहीं है। 

कौन हैं अंशुमान गायकवाड़71 वर्षीय गायकवाड़ ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 1975 में खेला था और फिर वो 40 टेस्ट मैच में और करीब 15 वनडे मैच का भी 1987 तक हिस्सा रहे हैं। महाराष्ट्र में जन्मे क्रिकेटर ने 1985 टेस्ट रन और वनडे में 269 रन बनाकर राष्ट्रीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना योगदान दिया। हालांकि, गायकवाड़ ने लंबे समय तक इस तरह के फॉर्मेट में बढ़िया खेला और इसमें उन्होंने 206 मैच खेले और 41.36 की औसत से कुल 12136 रन बनाए।

BCCI प्रमुख ने जीत के बाद क्या कहागौरतलब है कि वेस्टइंडीज के बारबाडोस में टीम इंडिया के फाइनल मैच जीतने पर बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने टीम के लिए 125 करोड़ की धनराशि देने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो टीम की परफॉर्मेंस से काफी उत्साहित और खुश हैं कि किस तरह से पूरी दृढ़ शक्ति के साथ खेलते हुए टूर्नामेंट में अच्छे-खासे रन बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या