Happy Birthday Virat Kohli: 31 साल के हुए विराट कोहली, बीसीसीआई ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 05, 2019 9:44 AM

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रन मशीन कोहली को स्पेशल अंदाज में बधाई दी है।

बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जो कोहली के पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक का है। इसके कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा- "टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 31 साल के हो गए हैं। हम उनके पहले इंटरनेशनल शतक पर एक नजर डालते हैं। जहां से रन मशीन का सफर शुरू हुआ।"

वहीं आईसीसी ने कोहली को असाधारण बताते हुए ट्वीट के जरिए उनकी उपलब्धियों को बताया है...

साथियों ने भी दी शुभकामनाएं...

विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या