गिल को खेल को खेल की तरह लेता है और सहज रहता है : कमिन्स

By भाषा | Updated: April 8, 2021 22:02 IST

Open in App

चेन्नई, आठ अप्रैल कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाजी के अगुआ पैट कमिन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के अपने साथी शुभमन गिल के प्रशंसक हैं और उनहोंने कहा कि यह भारतीय सलामी बल्लेबाज जिस तरह से मैच के दौरान भी तनावमुक्त रहता है वह उन्हें पसंद है।

कमिन्स ने केकेआर के इंस्टाग्राम लाइव कार्यक्रम में कहा, ‘‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह युवा है। वह खेल को खेल की तरह लेता और वास्तव में तनावमुक्त रहता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह क्रिकेट या जिंदगी को बहुत गंभीरता से नहीं लेता। उसके साथ रहने में मजा आता है। ’’

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे में कमिन्स और गिल के बीच आपस में प्रतिद्वंदिता थी लेकिन अब आईपीएल में दोनों एक ही टीम से खेलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या