इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में ठोके 6 छक्के, महज 25 गेंदों में ही पूरा कर लिया शतक

मुंसे ने लंदन के ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर बाथ सीसी के खिलाफ 39 गेंदों में 20 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 147 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने पहली 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, इसके बाद अगली 8 गेंदों में शतक बना लिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 23, 2019 15:38 IST

Open in App

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने एक ही टी20 मैच में दो रिकॉर्ड बना दिए। अनाधिकारिक मैच में इस बल्लेबाज ने ग्लोसेस्टरशर की ओर से खेलते हुए महज 25 गेंदों में शतक जड़ तहलका मचा दिया है। इस दौरान उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाने का भी कारनामा किया।

मुंसे ने लंदन के ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड पर बाथ सीसी के खिलाफ 39 गेंदों में 20 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 147 रन की पारी खेली। इस बल्लेबाज ने पहली 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, इसके बाद अगली 8 गेंदों में शतक बना लिया। इस बल्लेबाज ने जीपी विलोज (115) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 221 रन की साझेदारी की। 

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या